टैंकर में घुसी कार, चालक की मौत, मां-बेटे समेत 4 घायल

दुर्घटना

रफ्तार की मार

  • सऊदी से आए बेटे को लेकर लौट रहा था परिवार
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह हुआ हादसा

सुलतानपुर, संवाददाता

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह लगभग 10 बजे कार और ट्रक में टक्कर हो गई। इसमें कार चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, कार सवार मां-बेटे घायल हुए हैं। इन्हें यूपीडा ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। घटना जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र में हुई है। मृतक व घायल मऊ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार कार UP 14 CY 4880 लखनऊ से मऊ जा रही थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 126.9 पर कार जब एयर स्ट्रिप के पास पहुंची तो कार की रफ्तार तेज थी। ऐसे में कार दूध के टैंकर में पीछे से घुस गई। जिसमें चालक मोहम्मद कैफ उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र आयुब निवासी मुंशीपुरा थाना मऊ जिला मऊ की मौके पर मौत हो गई।

वही कार सवार आशिया खातून उम्र 55 वर्ष और अफरोज आलम उम्र 40 वर्ष तथा सादिया उम्र आठ वर्ष एवं आसिब उम्र 7 वर्ष को मामूली चोटे आई हैं। जिन्हें यूपीडा ने एबुलेंस से सीएचसी कूरेभार भेजा। जहां से आशिया और अफरोज को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। कार पर सवार आबिद हुसैन एवं अउन मोहम्मद तथा अब्दुल खालिक बाल बाल बच गए। एसओ गोसाईंगंज ने घटनास्थल पर पहुंचकर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम में भेजते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।अफरोज सऊदी अरब में नौकरी करता है। आज सुबह उसकी फ्लाइट लखनऊ पहुंची थी। उसे लेने के लिए परिवार वाले मऊ से गाड़ी से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे। लेकिन रास्ते में ये हादसा हो गया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *