.11 से 19 फरवरी तक संगीतमय मेडिटेशन राजयोग शिविर का होगा आयोजन
.युवाओं में बढते तनाव एवं नशे की लत छुड़वाने का किया जाएगा प्रयास
.शिव और शक्ति के मिलन का पर्व है महाशिवरात्रि – डॉ रानी दीदी
सतना – ब्रम्हाकुमारीज संस्था सतना द्वारा 11 फरवरी से द्वादश ज्योर्तिलिंगम मेला एवं शिवमहापुराण ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जो 19 फरवरी तक चलेगा। इस आयोजन में संगीतमय मेडिटेशन राजयोग शिविर का भी आयोजन होगा जिसमें युवाओं में बढते तनाव एवं नशे की लत छुड़वाने का प्रयास किया जाएगा। श्री शिव महापुराण ज्ञान महायज्ञ का आध्यात्मिक रहस्य कथा वाचक राजयोगिनी तपस्विनी नीलम द्वारा सुनाई जाएगी।
ब्रह्माकुमारीज संस्था की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रम्हकुमारी डॉ रानी दीदी नें पत्रकार वार्ता करते हुए कहा महाशिवरात्रि का पर्व देवों के देव महादेव एवं मां शक्ति के मिलन का पर्व है। इस पर्व से ही पूरी दुनिया में नारियों को देवी, लक्ष्मी, सरस्वती, दुर्गा एवं शीतला देवी की उपाधि मिली है किन्तु बदलते परिवेश में यह महोत्सव केवल मान्यताएं एवं परंपराएं मात्र रह गयी हैं जिसकी आध्यात्मिक व्याख्या न जानने के कारण प्रभु तथा अध्यात्म प्रेमी वर्तमान समय के दृष्टिकोण से पूजा अर्चना कर इतिश्री कर लेते हैं। लोगों में इसी भावना को जगाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।