पार्किंग में स्पीकर से अवैध वसूली का मामला
सतना। गुरूवार को नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी से पार्किंग में अवैध वसूली किये जाने और पार्किंग कर्मचारी द्वारा शराब के नशे में अभद्रता के मामले नें तूल पकड लिया है। स्पीकर कि आपत्ति के बाद निगम प्रशासन नें फिलहाल एक माह के लिए पार्किंग को नि:शुल्क घोषित कर दिया है। बताते चलें निगम शाखा राजस्व शाखा टीम नें मामले कि जांच शुरू कर दी है इसके बाद ही पार्किंग संविदा कार को शुल्क वसूली के लिए निर्देश दिया जाएगा।देखने वाली बात यह होगी कि जांच में निगम प्रशासन के हाथ क्या तथ्य सामने आते हैं एवं क्या निर्णय लिया जाता है।
इनका कहना है –
मामले में स्पीकर राजेश चतुर्वेदी नें कहा पार्किंग में मुझसे अवैध वसूली एवं अभद्रता किये जाने का मामला मैंने नगर निगम के समक्ष रखा था एवं मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्किंग को एक माह तक नि:शुल्क कर दिया है साथ ही जांच भी जारी रहेगी और जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।