सतना सासंद की जिले के विकास कार्य संबंध में कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा हुई

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.जिले की बेतरतीब विकास पर जताई चिंता

सतना – सांसद गणेश सिंह ने शनिवार को कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सतना जिले में चल रही विकास परियोजनाओं के कार्यों में गति लाए जाने के संबंध मे चर्चा की। चर्चा के दौरान सांसद नें जिले में चल रहे बेतरतीब विकास कार्यों पर चिंता जताते हुए कहा की अगर यह स्थिति तकनीकी अधिकारियों की कमी के कारण है तो वो स्वयं इसका समाधान करेंगे। सभी विकास कार्य योजनाबद्ध तरीके से होना चाहिए एवं एक स्थान पर कार्य पूरा हो जाने के बाद दूसरी जगह काम शुरू किया जाए।

सांसद नें मुख्य रूप से नगर निगम की सीवर लाइन, स्मार्ट सिटी परियोजना, जलजीवन मिशन, बरगी दाई तट नहर परियोजना, चित्रकूट के समग्र विकास योजना, मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं, राजस्व के कार्य, दिव्यांग जनों की सेवा कार्य, पंचायती राज संस्थाओं में समन्वय, टोंस हाइडल प्रोजेक्ट की जमीन वापसी, रेडिंसिफिकेशन के कार्य, सहित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनायो के क्रियान्वयन के संबंध में गहन चर्चा की।

यह भी रहे उपस्थित

इस मौके पर नगर निगम आयुक्त शेरसिंह मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल के तिवारी,अधीक्षण यंत्री पी के मिश्रा, कार्य पालन यंत्री पी डब्लू डी बी आर सिंह, एसडीएम राहुल सिलाडिया, जिला आब कारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी टी पी सिंह, डीपीसी विस्नु त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *