कबड्डी स्पर्धा प्रतियोगिता के साथ रामवन के पांच दिवसीय मेले का समापन

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.आकर्षण का केंद्र रहे झूले

.मतहा सरपंच नें सहयोग के लिया सभी का धन्यवाद

सतना – जिले के रामपुर बघेलान तहसील स्थित रामवन में लगे पांच दिवसीय बसंतोत्सव का समापन 8 फरवरी को श्रृद्धालुओं और ग्रामीणजनों की अपार भीड़ के बीच हुआ एवं मेले के समापन अवसर पर बालक और बालिका वर्ग के बीच कबड्डी खेल स्पर्धा आयोजित की गई। बालक वर्ग में कबड्डी स्पर्धा का पहला सेमीफाइनल मैच रामवन एकेडमी एवं मढी टीम के बीच खेला गया जिसमें रामवन एकेडमी विजयी रही। दूसरे सेमीफाइनल में गाडा टीम एवं बंदरहा टीम के बीच खेला गया जिसमें गाडा टीम विजयी रही। बालक वर्ग की कबडडी खेल स्पर्धा का फाइनल मैच गाडा टीम एवं रामवन एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें गाडा टीम विजेता एवं रामवन एकेडमी उपविजेता रही। इसी प्रकार बालिका वर्ग के कबडडी खेल स्पर्धा में कबडडी टीम सतना एवं मतहा टीम के बीच खेला गया जिसमें सतना टीम विजेता एवं मतहा टीम उपविजेता रही।

रामवन में बसंतोत्सव पर लगाए गए पांच दिवसीय मेले में बड़े-बड़े झूले, मौत का कुआं और मनोरंजन के विभिन्न स्टाल यहां घूमने आने वालों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। ग्रामीण जन-जीवन के लिए आवश्यक सौंदर्य प्रसाधन, खानपान, चाट-फुलकी और गन्ना, लाई की दुकानों पर हमेशा भीड़-भाड देखी गई।

रामवन के बसंतोत्सव मेला के सफल आयोजन के लिये ग्राम पंचायत मतहा की सरपंच श्रीमती मनीषा अनंत प्रताप सिंह ने संलग्न सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और अथक प्रयासों से मेले का आयोजन निर्विघ्न सफलता से परिणित हुआ।

यह रहे उपस्थित

समापन अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में एसडीएम आरएन खरे, तहसीलदार राय सिंह कुशराम, प्रेसीडेन्ट प्रिज्म सीमेंट मनकहरी मनीष सिन्हा, जनपद सदस्य सुखीनंद चौधरी, सरपंच सज्जनपुर मुकेश सिंह परिहार, पूर्व मतहा सरपंच भुवनेश्वर सिंह, सरपंच महुरछ शमशेर सिंह, रिछहरी रामनारायण सिंह बघेल सहित आस-पास के पंचायतों के गणमान्य नागरिक एवं क्रीडा स्थल पर खेलप्रेमी जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *