जेंडर आधारित हिंसा रोकथाम के लिए प्रशासन का प्रयास तेज 

मध्य प्रदेश 

“हम होगें कामयाब” अभियान : सरस्वती स्कूल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

सतना- कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार पुलिस विभाग, महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर कृष्णनगर के छात्रों के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं हिंसा की रोकथाम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक महादेव नागोटिया, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्यामकिशोर द्विवेदी, वन स्टॉप सेंटर श्रीमती नीता श्रीवास्तव, विद्यालय के प्राचार्य गणेश प्रसाद मिश्र, महिला थाना से सहायक उप निरीक्षक श्रीमती शीला एवं समस्त विद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे

महिला सुरक्षा सेल प्रभारी ने दी छात्राओं को जानकारी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्कारवान एवं नैतिक शिक्षा तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम, गुड टच बैड टच, पॉक्सो अधिनियम के संबंध में छात्रों को जानकारी प्रदान की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही कक्षा दसवीं की माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की परीक्षा में प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की तीन बालिकाओं का सम्मान किया गया।


Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *