सीतापुर – जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने मिश्रिख नैमिषारण्य क्षेत्र में आयोजित होने वाली 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग पर स्थित विभिन्न स्थलों, मार्गों व पड़ाव स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने ग्राम पंचायत दधनामऊ स्थित द्रोणाचार्य घाट का स्थलीय निरीक्षण कर यहां झाड़ियों की सफाई, सम्पर्क मार्ग ठीक कराने, नदी की सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही छठे पड़ाव स्थल देवगंवां एवं दसवें पड़ाव स्थल कोल्हुआ बरेठी सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों, मार्गों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पड़ाव स्थलों तथा परिक्रमा मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, मार्ग व्यवस्था, रैन बसेरा, शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि मार्गों का दुरूस्तीकरण कराया जाये तथा तथा चोक नालियों, जलभराव एवं साफ-सफाई को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल ठीक कराया जाय। पड़ाव हेतु चिह्नित स्थलों को समय से खाली कराते हुए ठहरने हेतु मानकों के अनुसार प्रबंध किए जाएं।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्बंधित मार्गों की झाड़ियों को कटवाते हुए सफाई करायी जाये। इसके साथ ही सम्बन्धित मार्गों पर स्वच्छता, प्रकाश आदि के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि होली परिक्रमा के पड़ावों में जो भी कार्य कराये जा रहे है उसको पूरी लगन व निष्ठा के साथ पूर्ण करायें, यह कार्य धर्मार्थ का कार्य है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा समय रहते सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायें। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति, उपजिलाधिकारी मिश्रिख पंकज सक्सेना सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।