ई गर्वेन्स क्षेत्र में एक नई पहल
सतना। कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं स्मार्ट सिटी ईडी शेर सिंह मीना के निर्देशन में स्मार्ट सिटी की आईटी टीम द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संचालित मेयर हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के लिए डिसीजन मेकिंग डैशबोर्ड तैयार किया है जिसका उद्याटन महापौर योगेश ताम्रकार ने किया। यह डैशबोर्ड स्मार्ट सिटी द्वारा ई-गर्वेन्स के क्षेत्र में एक नई पहल है जो नागरिकों की शिकायतों के समाधान की समीक्षा में बेहद उपयोगी होगा।
ये रहे मौजूद –
मेयर हेल्पलाइन डिसीजन मेकिंग डैशबोर्ड के उद्घाटन समारोह में स्मार्ट सिटी ईडी शेर सिंह मिणा, डिप्टी कमिश्नर भूपेन्द्र देव परमार, स्मार्ट सिटी ई-गर्वेन्स मैनेजर दीपेन्द्र सिंह राजपूत, एकेएस युनिवर्सिटी के प्रो चांसलर हर्षवर्धन श्रीवास्तव एवं अन्य स्मार्ट सिटी स्टाफ मौजूद रहे।
हर वार्ड की हो सकेगी समीक्षा:दीपेन्द्र सिंह राजपूत
स्मार्ट सिटी ई-गर्वेन्स मैनेजर दीपेन्द्र सिंह राजपूत नें डैशबोर्ड कि जानकारी देते हुए बताया इसके माध्यम से महापौर एवं आयुक्त पेयजल, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट एवं अन्य शिकायतों का निराकरण की वार्ड दर वार्ड हर महीने समीक्षा डोनट चार्ट एवं ग्राफ के रूप में आसानी से कर सकेंगे।