श्रावस्ती में एसयूवी व टेम्पो की भिड़ंत में पांच की मौत, छह घायल

दुर्घटना

रफ़्तार की मार 

श्रावस्ती नेशनल हाईवे-730 पर एक बार फिर रफ्तार का कहर सामने आया है। इसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-730 (बौद्ध परिपथ) पर शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे गिलौला से सवारियों को भरकर इकौना आ रही टेम्पो (यूपी 40 टी 5248) को इकौना के मोहनीपुर के पास परी हॉस्पिटल के निकट एक तेज रफ्तार कार (यूपी 51 एआर 3569) ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी, जिससे टेम्पो पलटते हुए सड़क से नीचे खड्ड में जा गिरी। ठोकर के बाद अनियंत्रित हुई कार भी सड़क से नीचे गिरकर पलट गई। इस घटना में टेम्पो सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा टेम्पो सवार अन्य सात एवं एसयूवी सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने तीन और लोगों को मृत घोषित कर दिया। शेष सभी छह घायलों को जिला संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा के लिए रेफर कर दिया।
दुर्घटना में मृतकों की पहचान लल्लन पुत्र सूबेदार (44 वर्ष) निवासी पांडेय पुरवा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती, रफीक पुत्र इदरीस (40 वर्ष) निवासी वीरपुर सेनवाहे थाना पयागपुर जनपद बहराइच, ननके यादव पुत्र मंगल प्रसाद (30 वर्ष) निवासी बरईपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती, अयोध्या प्रसाद पुत्र चूड़ामणि (50 वर्ष) निवासी मोहम्मदपुर थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती व मुरलीधर पुत्र जोखू (60 वर्ष) निवासी धरसवां थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के रूप में हुई है।
गम्भीर रूप से घायल 2 लोगों  को लखनऊ भेजा गया : वहीं घायलों में सूबेदार पुत्र हीरालाल (70 वर्ष) निवासी पांडेय पुरवा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती, नागेश्वर प्रसाद पुत्र सतगुरु (48 वर्ष) निवासी धरसवां थाना कोतवाली बहराइच, शाकिरा बानों पत्नी सलमान (35 वर्ष) निवासी वीरपुर सेनवाहे थाना पयागपुर जनपद बहराइच, विजय चौधरी पुत्र राम अचल (32 वर्ष) निवासी नोवा गाँव थाना सोरहा जनपद बस्ती (चालक जायलो), सोहराब पुत्र सफी उल्लाह (42 वर्ष) निवासी नौवा गांव थाना सोरहा जनपद बस्ती व शिवराम पुत्र पाटन दीन (22 वर्ष) निवासी पांडेय पुरवा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती के शामिल हैं। गम्भीर रूप से घायल 2 लोगों  को लखनऊ भेजा गया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *