सुलतानपुर – सुल्तानपुर में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तीन लोगों की मौत हो गई। मछली लेकर मध्य प्रदेश से बस्ती जा रही डीसीएम एक्सप्रेसवे के 128 किलोमीटर पर आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई।
हादसे में मध्य प्रदेश के लिम्बोदा उज्जैन निवासी बने सिंह (पुत्र नारायण सिंह) और साजापुर जिले के पाकड़ी निवासी तेजूलाल (पुत्र मेरुलाल) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में कूरेभार सीएचसी ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसकी पहचान नहीं हुई है।
घटना रात करीब 11:45 बजे की है, जब डीसीएम गोसाईगंज थानाक्षेत्र से होकर गौरा के पास पहुंची। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। भटमई चौकी इंचार्ज ने यूपीडा कर्मचारियों की मदद से शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह के अनुसार, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।