सतना – कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने राजस्व कार्यों में गति देने के उद्देश्य से गुरूवार को तहसील कार्यालय मझगवां और शुक्रवार को तहसील कार्यालय रामपुर बघेलान का आकस्मिक निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निस्तारित पुराने प्रकरणों की फाइल निकलवाकर राजस्व प्रकरणों के निर्णयों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्णीत प्रकरणों का अवलोकन कर निराकरण की गुणवत्ता भी जांची। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी राजस्व प्रकरण अनावश्यक रूप से खारिज नहीं किया जाये। राजस्व की धारा 250 के प्रकरणों में कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी मौके पर जाकर दोनों पक्षों को बुलाये और उनके पक्ष सुनकर निर्णय करें। रामपुर बघेलान तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व रिकार्डों में संलग्न वर्तमान समय के खसरों का अवलोकन किया तथा रिकार्डों को व्यवस्थित रूप से संधारित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने इस दौरान नायब तहसीलदार छिबौरा, मौहारी कटरा, रामपुर बघेलान, चोरहटा और सज्जनपुर सर्किल की कोर्ट का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर एसडीएम मझगवां एपी द्विवेदी और एसडीएम रामपुर बघेलान आरएन खरे सहित संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कोर्ट में उपस्थित आवेदकों और अधिवक्ताओं से चर्चा कर उनके प्रकरणों से संबंधित जानकारी ली।