गुलजार शाह मेला
बिसवां (सीतापुर)। बिसवां में हजरत गुलजार साह मेले में प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को चार मैच खेले गए।
हॉकी टूर्नामेंट में पहला मैच गोला और गोंडा टीम के बीच हुआ। जिसमें गोला की टीम ने एक गोल किया वहीं गोंडा की टीम ने छह गोल करके मैच अपने नाम कर लिया।
दूसरा मैच पूरन पुर और शाहजहांपुर के बीच खेला गया जिसमें पूरनपुर की टीम ने 3-0 से मुकाबला जीता। तीसरा मैच शिवगढ़ और बाराबंकी की टीम के बीच खेला गया जिसमें शिवगढ़ की टीम 2-0 से विजेता बनी। इसी क्रम में चौथा मैच बहराइच व गोंडा के बीच खेला गया। इसमें गोंडा की टीम को 1-0 से जीत मिली।
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार मोहित जायसवाल ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट कार्यक्रम में मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक के साथ सैयद हुसैन कादरी, मास्टर असलम, हाजी इशरार, इशरत, गुड्डू, जैनुल आब्दीन, रियाजुद्दीन बदर हयात, मुनीर अहमद, सुरेश कुमार, रेहान, जीशान, अन्नू मौजूद रहे।