.सीएमएचओ ने मौके पर जाकर दिये निर्देश
सतना – सिविल अस्पताल नागौद में सीनियर सिटीजन को इलाज के लिए आने पर ओपीडी निःशुल्क को लेकर आ रहे विरोधाभास की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी को मौके पर भेजकर संशोधित आदेश जारी करवाया। कलेक्टर को इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई थी कि नागौद अस्पताल में रोगी कल्याण समिति द्वारा 70 वर्ष आयु पूर्ण करने पर सीनियर सिटीजन मानते हुए ओपीडी शुल्क से छूट दी जा रही थी जबकि 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर व्यक्ति को सीनियर सिटीजन की सुविधायें दी जाती है। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने सिविल अस्पताल नागौद पहुंचकर संशोधित आदेश जारी कराया। इसी प्रकार लेखापाल की प्राप्त शिकायत के संबंध में संशोधित आदेश जारी कराकर एनएचएम के लेखापाल से काम हटाकर नियमित लेखापाल का रिक्त पद होने की स्थिति में रोगी कल्याण समिति से संबंधित कार्य संविदा लेखापाल से ही कार्य संपादित करना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया और ओपीडी के सुचारू संचालन के लिए पंजीयन और प्रिस्क्रिप्सन पर्ची जारी करने के कार्य हेतु एक व्यक्ति को तैनात करने और एनआरसी में खाली बेड के अनुसार बच्चों को भर्ती करने के लिए भी निर्देश दिये।