सतना में पुलिस विभाग की वार्षिक चांदमारी प्रतियोगिता हुई

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.12 महिला आरक्षक समेत 90 पुलिसकर्मी हुए शामिल

.1 हवलदार नें 10 में से 9 बार सटीक निशाना लगाया

.आरआई एवं सूबेदार पूनम रावत की देखरेख में हुई प्रतियोगिता

सतना – पुलिस मुख्यालय के निर्देश में शुक्रवार को जिले के उचेहरा रेंज के लहरौरा क्षेत्र में पुलिस विभाग की वार्षिक चांदमारी प्रतियोगिता हुई जिसमें इंसास और एसएलआर राइफल के साथ पिस्टल की आवाज गूंजती रही।

प्रतियोगिता में 12 महिला आरक्षक समेत 90 पुलिसकर्मीयों नें हिस्सा लिया था। कम्पटीशन में हर जवान को 10 बार टारगेट पर निशाना साधने का मौका दिया गया एवं नियमानुसार अगर कोई जवान न्यूनतम 4 बार निशाना लगाता है तो उसे औसत प्रदर्शन माना जाता है। प्रतिभागियों में एक हवलदार नें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 में से 9 बार सटीक निशाना लगाया।

चांदमारी की सभी प्रतियोगिता आरआई एवं सूबेदार पूनम रावत की देखरेख में संपन्न हुई एवं बट प्रभारी हेडक्वार्टर डीएसपी विरेन्द्र बहादुर की उपस्थिति रही जबकि आर्मरर के रूप में एसआई रामकृष्ण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *