सुल्तानपुर में रमेश अग्रहरि हत्याकांड में जीजा गिरफ्तार

अवधनामा

  • हत्यारोपी को एसटीएफ ने पिस्टल के साथ किया किया गिरफ्तार
  • प्रेमिका को लेकर पत्नी को करता था प्रताड़ित

सुलतानपुर। एसटीएफ ने सुलतानपुर के रमेश अग्रहरि मर्डर केस में हत्यारोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल, मैगजीन व मोबाइल पुलिस को मिला है। कोतवाली नगर के लोहरामऊ रोड स्थित अंकित पेट्रोल पंप के पास से उसे पकड़ा गया। गुरुवार की रात हत्यारोपी ने साले को अपने ही घर पर गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया था।
मां-बेटे को घर में देखकर संतोष आग बबूला हो गया था : गुरुवार को धनपतगंज थानाक्षेत्र के नरसड़ा गांव निवासी लखपती देवी बेटे रमेश चंद्र (44) के साथ एक रिश्तेदार की बरात में शामिल होने शहर के महुअरिया स्थित धर्मशाला आई थी। लखपति की पुत्री सीमा अपने पति संतोष कुमार अग्रहरि के साथ कोतवाली नगर के शास्त्रीनगर स्थित कटहल वाली बाग में किराए के मकान में रहती है। संतोष जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव का मूल निवासी है। शादी में शामिल होने से पूर्व बेटे रमेश के साथ बेटी के मकान पर शाम को पहुंची थी। मां-बेटे को घर में देखकर संतोष आग बबूला हो गया। आरोपी संतोष ने पत्नी से बदसलूकी की। जिस पर सीमा का भाई रमेश विरोध करने लगा। तब उसने रमेश को मां की गाली दी।
लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी: यहीं पर वाद-विवाद बढ़ गया और संतोष ने रमेश को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी और फरार हो गया। रमेश को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने रमेश को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को हुए पोस्टमार्टम में रमेश को बाई ओर एक गोली लगने की पुष्टि हुई है।  मृतक की मां लखपती की तहरीर पर आज दामाद संतोष, उसकी प्रेमिका सान्या यादव, सास मालती, देवर राजेश व देवरानी सुमन के खिलाफ केस दर्ज किया है। मां ने इन सब पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतक रमेश चंद्र अग्रहरि का शुक्रवार देर शाम पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *