मनरेगा से करायें गये कार्यों का स्थली सत्यापन और अभिलेखों का किया निरीक्षण

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

सीतापुर – जिले के विकास खंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत भरौना में सोशल ऑडिट टीम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। टीम ने स्थलीय सत्यापन के साथ-साथ सभी अभिलेखों की भी जांच की।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रभारी रणविजय सिंह के अनुसार, ग्राम पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 6 विकास कार्य कराए गए। टीम ने पहले इन सभी कार्यों का मौके पर जाकर सत्यापन किया और फिर सामुदायिक भवन भरौना में ग्रामीणों की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित कर सभी दस्तावेजों का गहन निरीक्षण किया।

इनकी भी रही मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रभारी रणविजय सिंह के अलावा टीम के सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा, विशनुमति मिश्रा, महाराज सिंह और सुंदरलाल उपस्थित रहे। स्थानीय प्रशासन की ओर से ग्राम प्रधान भगवान बक्श, पंचायत मित्र श्रवण कुमार और पंचायत सहायक मनोरमा देवी के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *