सीतापुर– उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में व मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर ’’श्री कुलदीप सक्सेना’’ के निर्देशानुसार आज दिनांक-07.02.2025 को अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा समयः-12ः30 बजे से सेक्रेड हार्ड डिग्री कालेज, नैपालापुर सीतापुर में पीड़ित प्रतिकर योजना-2014 तथा पीड़िताओं के सन्दर्भ में प्रतिकर देने हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं महिलाओं के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के विषय पर एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, मा0 अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री भूपेन्द्र दीक्षित, अधिवक्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रीमती शुभॉशी तिवारी, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम व श्री सुजीत बाजपेई, डिप्टी चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल द्वारा अपने भाषण में वहॉ पर उपस्थित समस्त छात्राओं को महिलाओ से सम्बन्धित कानूनों के बारे में जागरूक किया गया। इसी क्रम में श्रीमती अमृता पाण्डेय, सदस्य, स्थाई लोक अदालत सीतापुर, तथा श्री विमल मोहन मिश्रा, मध्यस्थ अधिवक्ता द्वारा वहॉ पर उपस्थित समस्त छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं की जानकारी प्रदान की गयी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कैसे गरीब व असहाय व्यक्तियों की सहायता की जाती है इस पर भी प्रकाश डाला प्री-लिटिगेशन लोक अदालत के बारें में भी जानकारी दी गयी।
श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा अपने विचार प्रकट करते हुए वहॉ पर उपस्थित समस्त छात्राओं को प्राप्त कानूनों के बारें में जागरूक किया गया। यह बताया गया कि आपसी विवाद को कम करने से सम्बन्घित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित सुलह समझौता केन्द्र का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है तथा सचिव महोदय द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि प्रत्येक तहसील स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पराविधिक स्वयं सेवकों की तैनाती आम जन-मानस को सुलभ न्याय प्रदान किये जाने हेतु किया गया है, तथा इसी क्रम में श्री दिनेश कुमार नागर, अपर जिला जज, एफ.टी.सी.(न्यू)/एम.पी/एम.एल.ए. कोर्ट, सीतापुर द्वारा भी उपस्थित समस्त छात्राओं को प्राप्त कानूनों के बारें में जानकारी प्रदान की गयी।
विद्यालय की ओर से डा0 फा0 जॉनी, प्रबन्धक, चीफ प्रोक्टर श्री योगेश दीक्षित, द्वारा समस्त अतिथिगणों को विद्यालय स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन के समय विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर से श्री रितिकेश श्रीवास्तव, व श्री सलीम अहमद लिपिक, श्री नौसाद अली, श्री महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, पी.एल.वी. कार्यक्रम में उपस्थित रहे।