जिलाधिकारी ने आख्या का प्रारूप गूगल फार्म के रूप में तैयार कराये जाने के दिये निर्देश

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

सीतापुर – जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित स्थायी एवं अस्थायी गौआश्रय स्थलों के स्थलीय सत्यापन हेतु नामित नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी नोडल अधिकारी नियमित रूप से गौआश्रय स्थलों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप पर आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी गौआश्रय स्थल में कोई कमी पायी जाती है तो तत्काल संबंधित अधिकारी के संज्ञान में लाते हुये उसका निराकरण सुनिश्चित करायें। गौआश्रय स्थलों में स्वच्छता, पेयजल, हरा चारा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण आख्या में संबंधित अधिकारी जी0पी0एस0 युक्त फोटो संलग्न करें। जिलाधिकारी ने आख्या का प्रारूप गूगल फार्म के रूप में तैयार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में आने वाले सभी गौआश्रय स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गौआश्रय स्थलों में मानकों के अनुरूप सभी प्रबंध सुनिश्चित किये जायें।

यह भी रहे उपस्थित

बैठक के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एम0पी0 सिंह चन्देल ने विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 अनिल कुमार चौधरी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *