सीतापुर – जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन द्वारा जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के डायरेक्टर शान्तनु चारी ने फाउंडेशन द्वारा जनपद में किये गये कार्यों तथा परिषदीय विद्यालयों में इनके माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के विषय में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा पी0टी0एम0 से पूर्व संबंधित विद्यालयों से फोन द्वारा वार्ता कराने से पी0टी0एम0 की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इसके साथ ही निरीक्षण के संबंध में ए0आर0पी0 को दिये गये प्रशिक्षण से निरीक्षण की गुणवत्ता भी सुधरी है। उन्होंने बताया कि जनपद में निपुण लक्ष्य, विभिन्न कार्यशालाओं और कॉल सेंटर के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी अपेक्षा की कि विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होंने नए चयनित होने वाले ए0आर0पी0 का भी प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही अन्य इण्डीकेटर्स में सुधार हेतु भी आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किये जाने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याओं का अध्ययन कर इनके निवारण हेतु प्रभावी प्रबंध भी किये जायें। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना शासन की प्राथमिकता है और इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
बैठक के दौरान सभी विकास खण्डों में फाउंडेशन द्वारा तैनात समन्वयक भी उपस्थित रहे।