जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित होम लोन एक्सपो 2025 की सराहना की

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

सीतापुर – जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने पंजाब नेशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, सीतापुर में आयोजित दो दिवसीय होम लोन एक्सपो 2025 का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित स्टालों का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम के दौरान बैंक द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित महिलाओं, व्यवसायियों एवं उद्यमियों ने अपनी सफलता की कहानी एवं अनुभव बताकर सभी को योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हुए सफल होने हेतु प्रेरित भी किया। कांसेप्ट कार के प्रमुख संजीव अग्रवाल को ऋण स्वीकृत चेक वितरित किया गया। इसके साथ ही 76 लोगों को लगभग 21 करोड़ से अधिक का होम लोन भी स्वीकृत कराया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित होम लोन एक्सपो 2025 की सराहना करते हुये कहा कि इससे निश्चित ही सीतापुर लाभान्वित होगा। जिलाधिकारी ने अपेक्षा की कि जनपद के सी0डी0 रेशियों में सुधार एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में बैंक द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाएं प्रदान करने हेतु भी बैंक को प्रेरित किया, जिससे सीतापुर विकास के पथ और अधिक तेजी से अग्रसर हो सके। पंजाब नेशनल बैंक के उप अंचल प्रबंधक ने बैंक द्वारा प्राप्त उपलब्धियों एवं संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुये सभी ग्राहकों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख धीरेन्द्र कुमार झा तथा प्रधान कार्यालय के प्रतिनिधि संजय श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी ग्राहक व आम जनमानस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *