- फाइनल मैच 3 दिसम्बर को खेला जाएगा
बिसवां (सीतापुर)। बिसवां के प्रसिद्ध गुलजार शाह मेले में आयोजित प्रदेश स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी शरद चौधरी के सुपुत्र और अंतर्राष्ट्रीय हाउस राइडिंग खिलाड़ी अरिंजय चौधरी ने लखनऊ और गोला के बीच खेले गए मैच में हाकी बाल पर किक मारकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल स्पर्धाएं युवाओं को कैरियर संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इससे केवल नेम फेम ही अर्जित नहीं होता बल्कि इससे जीवन यापन का साधन भी बन सकता है।
उन्होने देश और प्रदेश की सरकारें खेल स्पर्धाओं के प्रति युवाओं को बढ़ावा दे रही हैं। मेले में आयोजित टूर्नामेंट प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 17 टीमो ने पंजीकरण कराया है। जिनमें गोंडा, बलरामपुर, लखनऊ, गोला, बिजनौर, बाराबंकी, पूरनपुर, शाहजहांपुर इत्यादि हैं । फाइनल मैच 3 दिसम्बर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पूर्व मेला कमेटी के साथ शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह के आस्ताने पर चादर चढ़ाई और टूर्नामेंट का ध्वज भी फहराया। उद्घाटन अवसर पर खेलने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट 88 सालों से अनवरत चल रहा है: बता दे कि प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट विगत 88 वर्षो से अनवरत चल रहा है। मेले में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में हॉकी के जादूगर ध्यानचंद,पहलवान दारा सिंह,राज्यपाल मो उस्मान आरिफ,मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव आदि शिरकत कर चुके है। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल अतीक खान,सचिव सैय्यद कादरी,उपाध्यक्ष महबूब अफसर,टूर्नामेंट सचिव मो असलम, सोनू खान,इशरत अली,अशोक बाजपेयी, हसन अली के साथ हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे।