जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुसार ऋण स्वीकृत कराते हुए स्वीकृत ऋणों का समय से वितरण सुनिश्चित कराएं।

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

सीतापुर– जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी.एम.युवा) के सफल क्रियान्वयन हेतु स्टेक होल्डर विभागों एवं बैंकर्स की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रेषित आवेदनों, बैंकों द्वारा स्वीकृत आवेदनों एवं स्वीकृत आवेदनों के सापेक्ष ऋण वितरण की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रों के आवेदन प्रेषित कराते हुए उन्हें आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुसार ऋण स्वीकृत कराते हुए स्वीकृत ऋणों का समय से वितरण सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं की असीमित क्षमता की गति देने तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के विजन को साकार करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा मिशन मोड मे संचालित अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए इसमें कोई विलम्ब न किया जाये। बैठक में एक्सिस बैंक एवं आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के अधिकारियों के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों के सी0सी0एल0 से संबधित प्रकरणों का भी त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

यह भी थे मौजूद

बैठक के दौरान लीड बैंक मैनेजर अनल कुमार, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *