- शराब के नशे में धुत था पार्किंग कर्मचारी
- 10 की अपेक्षा 20 रुपये की कर रहा था मांग
सतना। नगर निगम द्वारा शहर में संचालित वाहनों की पार्किंग में अवैध वसूली फिर शुरू हो गई है। पार्किंग कर्मचारी शराब के नशे में धुत होकर वाहन खडा करने वालों से तय रकम से ज्यादा वसूल रहे हैं। ऐसा ही घटनाक्रम गुरुवार की शाम नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी के साथ हो गया। बताते चलें नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी गुरुवार शाम स्टेशन रोड पंखा खरीदने गये थे जहां उन्होंने अपनी कार श्रीनाथ पाव भाजी के सामने संचालित निगम पार्किंग में चालक से खडा करवा कर पंखा खरीदने चले गये। पंखा खरीदकर वापस आने के बाद चालक को चलने के लिए कहा तो शराब के नशे में धुत पार्किंग कर्मचारी ने पैसे की मांग की लिहाजा स्पीकर पैसे देने को भी तैयार हो गये और 10 रूपये देने लगे किन्तु कर्मचारी अभद्रतापूर्ण बात करते हुए 20 रूपये मांगने लगा। बरहाल स्पीकर ने कर्मचारी को नशे में देखकर 20 रूपये देकर चले गये।
शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की चर्चा करूंगा : राजेश चतुर्वेदी ( ननि स्पीकर)
नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी ने बताया मेरा वाहन नगर निगम वाहन पार्किंग में खडा था एवं कर्मचारी तय रकम से ज्यादा पैसे मांग रहा था साथ ही वह नशे में धुत्त था। उसने कई अन्य लोगों से भी अभद्रता की जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं ऐसी जानकारी कर्मचारी के विरूद्ध आ चुकी है। मैं शिकायत दर्ज करवाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए चर्चा करूंगा।