खैराबाद– वक्त के साथ जीणोद्धार न होने पर जमीन दोज हो गई हटौरा चौकी को नए सिरे से पुनः बनाकर आज अपर पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने हटौरा चौकी का फीता काट कर उद्घाटन किया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा तथा पुलिस अधिकारी साथ में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने कहा कि कस्बे के बीचो-बीच बनी हटौरा चौकी कभी पुरानी चौकी थी लेकिन धीरे-धीरे जीणोद्धार न होने पर यह जमींदोज हो गई थी लेकिन यहां के लोग बराबर इस पुलिस चौकी को पुनः स्थापित करने की मांग कर रहे थे इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज हटौरा पुलिस चौकी नवीन रूप में बन करके तैयार हो गई है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि खैराबाद क्षेत्र में यह तीसरी चौकी है जो की बहुत ही कम अंतराल में थाना खैराबाद को उपलब्ध हुई है निश्चित रूप से पुलिस चौकी बन जाने से अपराधों पर नियंत्रण होगा तथा लोगों को सुरक्षा मिल सकेगी।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर पुनीत सिंह जयमल सिंह अंकित गुप्ता धीरज शुक्ला अभिषेक गुप्त अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता थाना अध्यक्ष अनिल कुमार कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार यादव मछरेहटा चौकी इंचार्ज सहित लोग मौजूद थे।