- अभियान में 19 खेलों का होगा आयोजन
- सतना-मैहर के खिलाडियों का संभागीय स्तर पर होगा चयन
सतना। जिले में खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 अंतर्गत खेलों कि शुरूआत 5 दिसंबर से हो रही है जिसमें कुल 19 खेलों की का ब्लाक और जिला स्तर पर आयोजन कर बेस्ट खिलाडियों का चयन किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 5 से 11 दिसंबर तक ब्लाक स्तर, 13 से 15 दिसंबर जिला स्तर, 17 से 22 दिसंबर संभागीय स्तर और 24 से 28 दिसंबर तक राज्य स्तरीय खेलों के आयोजन होंगे।
इस आशय की जानकारी गुरूवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में हुई तत्संबंधी बैठक में दी गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा खेलो एमपी यूथ गेम्स में टूर्नामेंट महत्वपूर्ण नहीं होगा बल्कि सभी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाडियों के चयन को महत्व दिया जायेगा। जिले में खेलों की अधोसंरचनात्मक सुविधाओं के निर्माण से खेलों का कैनवास बढा है साथ ही सतना के खिलाडी बच्चे भी खेलों में उत्साहपूर्वक भागीदारी कर रहे हैं जिससे खेलों के प्रति सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 एक मंच और माध्यम है जिसके माध्यम से खेलो में ब्लाक स्तर से राज्य स्तर तक खिलाडियों को आगे बढने का अवसर मिलेगा।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी, सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला, जिला खेल अधिकारी एसपी तिवारी, जिला क्रीडा अधिकारी मीना त्रिपाठी, खेल संघों के प्रतिनिधि अशोक प्रताप सिंह, राजधर मालवीय, अंबुज सिंह, संदीप भारती, विष्णु त्रिपाठी, ज्योति तिवारी भी उपस्थित रहे।
ये होगें खेल –
बैठक में संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 में 19 खेलों का आयोजन किया जायेगा जिसमें खो-खो, वेट लिफ्टिंग, टेबल टेनिस, योगासन, टेनिस, तैराकी, बालीबाल, शतरंज, कुश्ती, हॉकी, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, मल खम्ब, कबड्डी, फुटबाल, जूडो, बास्केट बॉल की प्रतियोगिता कर प्रतिभाशाली खिलाडियों का चयन किया जायेगा। सतना और मैहर जिले की सभी 8 विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं से जिला स्तर पर श्रेष्ठ खिलाडियों का चयन कर उन्हें संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए भेजा जायेगा। इनमें 6 खेलों के लिए सीधे राज्य स्तर के लिए खिलाडियों का चयन हो सकेगा।