.आज होगा सेमीफाइनल
सतना – जिले के प्रसिद्ध स्थल रामवन में प्रतिवर्ष के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर पांच दिवसीय रामवन बसन्तोत्सव मेले का आयोजन चल रहा है। मेले में रामवन गुरूवार को बालक और बालिका वर्ग के बीच कबड्डी खेल स्पर्धा आयोजित की गई। कबड्डी स्पर्धा में बालिका वर्ग का मैच सतना एवं मतहा टीम के बीच खेला गया जिसमें सतना कबडडी की टीम विजयी रही। इसी प्रकार पुरूष वर्ग की कबड्डी स्पर्धा का क्वार्टर फाइनल मैच बिहरा टीम एवं रामवन एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें रामवन एकेडमी विजयी रही। दूसरे कबडडी मैच में जनार्दनपुर एवं मढी टीम के बीच खेला गया जिसमें मढी टीम विजयी रही। तीसरे कबडडी मैच में सोहावल एवं गाडा टीम के बीच खेला गया जिसमें गाडा टीम विजयी रही। चौथे कबडडी मैच में डिलौरा एवं बंदरहा टीम के बीच खेला गया जिसमें बंदरहा कबडडी की टीम विजयी रही।
कबडडी स्पर्धा 7 फरवरी को विजेता टीम के मध्य सेमीफाइनल आयोजित किया जायेगा एवं सेमीफाइनल में विजयी टीमों के बीच फाइनल खेला जायेगा साथ ही मेले के स्पर्धा क्रीडा का समापन भी इसी दिन होगा। सभी मैच 12 से प्रारंभ करायें जायेंगे।
डांस कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में सागर का बधाई डांस, नवरता डांस, बरेदी डांस की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सरपंच मतहा मनीषा सिंह, रामपुर थाना टीआई संदीप चतुर्वेदी, पूर्व जनपद अध्यक्ष बाबूलाल सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, पूर्व जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर बघेलान बाबूलाल सिंह एवं एसडीएम आरएन खरे भी उपस्थित रहे।