सीतापुर। दिव्याग सशक्तीकरण विभाग सीतापुर के द्वारा विकास खण्ड परिसर रेउसा में दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण विधायक सेवता ज्ञान तिवारी के कर कमलो द्वारा 50 ट्राईसाइकिल, 47 लेप्रोसीकिट एवं 01 कान मशीन का वितरण किया गया। जिसमें जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजकुमार, खण्ड विकास अधिकारी रेउसा धर्मेन्द्र कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रेउसा अवधेश चौहान, कमलेश कुमार वरिष्ठ सहायक, शान्ति स्वरूप कनिष्ठ सहायक, अंचल कुमार (स०वि०अ० समाज कल्याण) एवं गजेन्द्र सिंह राठौर आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।