सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने गुरुवार को निर्माणाधीन आचार्य नरेन्द्र देव स्मृति पार्क, सीतापुर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वाकिंग ट्रैक, वाटर बॉडी, टायलेट ब्लॉक, वाच टॉवर, आर.सी.सी. बेंच सहित अन्य निर्माण कार्यों को देखा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त कार्यों की शीघ्र मरम्मत कराते हुए शेष कार्यों को समय से पूर्ण कराएं। कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कराते हुए अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। पार्क के प्रवेश स्थल पर गेट एवं मार्ग के निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रेषित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पार्क को शीघ्र संचालित कराए जाने हेतु आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये। पार्क को निर्धारित प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित कराते हुए वन विभाग को हस्तांतरित कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि पार्क में सुरक्षा के भी समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। जिलाधिकारी ने इलासिया बाल वनोद्यान का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।