.1 मार्च को 500 जोडो का सामूहिक विवाह करवाने ली गई बैठक
.वार्ड पार्षदों से अपने अपने वार्ड के कमजोर आय वर्ग के लोगों को योजना से जोडे
सतना – बुधवार को नगर निगम सभागार में मुख्यमंत्री कन्या/कन्या विवाह योजना के निर्देश में सतना महापौर योगेश ताम्रकार नें सभी पार्षदों एवं अधिकारीयों की बैठक ली। उक्त बैठक में महापौर योगेश ताम्रकार नें बताया कि निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या/निकाह विवाह योजना अंतर्गत 1 मार्च को बी.टी.आई ग्राउंड में 500 जोडो का विवाह/निकाह किए जाने का लक्ष्य है।
महापौर योगेश ताम्रकार नें इस संदर्भ में सभी पार्षदों से अनुरोध किया की वो अपने अपने वार्ड में कमजोर आय वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री कन्या/निकाह विवाह योजना से जोडे। इस हेतु निगम द्वारा 49000 प्रति वर/वधु को प्रदान किया जाएगा एवं इसके फार्म 10 फरवरी तक भरे जाएंगे। महापौर नें सभी पार्षदों से कहा कि इस पुनित कार्य में सभी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें ताकि कमजोर आय के वर्ग के लोगों को शासन की इस कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ शेर सिंह मीना, नगर निगम आयुक्त राजेश चतुर्वेदी पालन, सहायक आयुक्त हरिमित्र श्रीवास्तव, सूर्य पाल सिंह, मो.रशीद, सुनीता राजेंद्र कुशवाहा, सुमन वाल्मिक, सुनीता सुरेंद्र चौधरी, माया कोल, रानी शुक्ला, प्राची पुष्पराज कुशवाहा, मंजू गणेश यादव, मीना माधव समेत पार्षद गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।