एल्पिस में वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

बिसवां (सीतापुर) – बिसवां नगर के प्रतिष्ठित एल्पिस ग्लोबल स्कूल में त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस पर पीजी और प्रथम कक्षा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।

विद्यालय के डायरेक्टर निशीथ नारायण गोयल,मुदित सिंघल और अनुज सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम(स्पर्श)का शुभारंभ किया। विभिन्न शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र आद्या भार्गव,आदर्श भार्गव,देवांश जैन, रुद्राणी मिश्रा,अभय प्रताप सिंह, आयांश कुमार, आर्ना, अनाबिया अंसारी,आयुष राज ओम मिश्रा, अनैशा कपूर,गौरव वर्मा,राघव वर्मा,अलीशा खान, अनुष्का गौतम, अलीजा खान, इनाया,अर्थ अव्यांश, क्रीतांश आदि को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं विद्यालय में शैक्षिक व व्यावहारिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यालय की शिक्षिका शालिनी श्रीवास्तव, रोली अवस्थी,सोनिया शुक्ला,नीती जैन,निधी अवस्थी,सपना सोनी को सम्मानित किया गया।

विद्यालय के डायरेक्टर उमंग राजवंशी ने विद्यालय में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्या दीपा चंद्रा ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों के प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना की गई,और उन्हें निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने के लिए उत्साहवर्धन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *