आदर्श नगर पंचायत में मानक विहीन कराया जा रहा विकास कार्य

अवधनामा
  • सड़क व नाली निर्माण में पीला ईंटा सहित खराब किस्म की गिट्टी का किया जा रहा उपयोग

तंबौर (सीतापुर)। आदर्श नगर पंचायत के मोहल्ला अहमदाबाद के मोहल्ला अहमदाबाद पश्चिमी में बन रही नाली व सड़क निर्माण में पीला ईंटा का प्रयोग किया जा रहा है।  इसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से की है । मोहल्ले के वसीम के घर से सलमान के घर तक नाली व आरसीसी सड़क निर्माण का कार्य लगभग 27 लाख की लागत से प्रस्तावित है । ठेकेदार द्वारा प्रस्तावित कार्य शुरू कर दिया गया है।

मोहल्लेवासी सम्बंधित ठेकेदार से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं : प्रस्तावित नाली निर्माण में पीला ईंटा का प्रयोग कर मानक विहीन तरीके से कार्य कराया जा रहा है। जबकि मानक विहीन कार्य को लेकर मोहल्लेवासी सम्बंधित ठेकेदार से इसकी शिकायत भी कर चुके है। सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है। दूसरी तरफ आदर्श नगर पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों में जमकर धांधली कर सरकार की छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

मोहल्लेवासी हफीज खान ने बताया नाली निर्माण के लिए मंगवाई गयी ईंट पीले किस्म की हैं व नाली की तली में डाली जा रही बजरी में भी अनियमिता बरती जा रही है यदि इसी तरह से कार्य कराया गया तो कुछ ही समय मे नाली व सड़क जर्जर हो जाएंगे। वसीम , मोहम्मद उमर , इब्राहिम , इस्माइल , रईस , गुल्लू , जुम्मन आदि मोहल्लेवासियों ने मानक विहीन हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाकर मानक युक्त  कार्य कराए जाने की मांग नगर पंचायत प्रशासन से की है।

क्या कहते हैं अधिशासी अधिकारी : अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार गौतम ने बताया जानकारी मिली हैं यदि जांच में ऐसा पाया गया तो कार्यवाही की जायेगी। कराये जा रहे विकास कार्यों में अनियमिता बर्दास्त नहीं की जाएगी।

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *