- जागरूकता अभियान के तहत इंदिरा कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला संपन्न
- बालिकाओं को अधिकारों एवं कर्तव्यों की दी गई जानकारी
सतना। महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम के लिए ’हम होंगे कामयाब’ अभियान 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक सभी विभागों के समन्वय से जिला प्रशासन की ओर से समस्त जिले में चलाया जा रहा है। बुधवार को अभियान के अंतर्गत शासकीय कन्या इंदिरा महाविद्यालय में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश श्रीमती पावस श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय की बालिकाओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा सभी प्रकार की हिंसा के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रियंका पाठक द्वारा बालिकाओं को महिला ऊर्जा डेस्क, बाल विवाह निषेध, छेड़छाड़ की होने वाली घटनाओं से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी, महिला बाल विकास के सहायक संचालक श्यामकिशोर द्विवेदी, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमती नीता श्रीवास्तव तथा महाविद्यालय के पदाधिकारी उपस्थित रहे।