- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ’राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की तिमाही बैठक का आयोजन
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री आदित्य कुमार की अध्यक्षता में आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ’राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के आरम्भ में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा0) श्री राजीव कुमार ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि लखनऊ मंडल के कार्यक्षेत्र में लगभग सभी कार्य नियमानुसार हिंदी या द्विभाषी रुप में निष्पादित किए जा रहे हैं। राजभाषा विभाग को भेजने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि भेजे गए आँकड़े सत्य हो। सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है, जिसका अनुपालन कर हम सब रेलवे पर लागू तथा गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त करेगें।
स्टेशनों पर हो रहे हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति की समीक्षा : बैठक में मण्डल के कार्यालयों एवं स्टेशनों पर हो रहे हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति की समीक्षा की गई। इसके पश्चात् मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि लखनऊ मंडल की सभी रेल संचालन संबंधी गतिविधियां और सूचनाओं का प्रसारण हिंदी/द्विभाषी में हो रहा है।
सर्दियों में स्वस्थ एवं सुरक्षित कैसे रहें विषय पर व्याख्यान: माह सितम्बर 2024 में मंडल द्वारा राजभाषा पखवाड़े का सफलता पूर्वक आयोजन किया गय। जिसमें मंडल के मुख्य स्टेशनों पर हिंदी प्रतियोगिताएं, कार्यशालाएं, एक नई विधा दास्तानगोई, तकनीकी संगोष्ठी, कवियों/लेखकों की जयंती आदि कार्यक्रमों का वृहद आयोजन किया गया। इससे रेल कर्मचारियों की हिंदी के प्रति रुचि एवं समर्पण की भावना परिलक्षित हुई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 दीक्षा चौधरी द्वारा ’सर्दियों में स्वस्थ एवं सुरक्षित कैसे रहे’ विषय पर व्याख्यान दिया गया।
राजभाषा अधिकारी सह मण्डल वित्त प्रबंधक श्री उमेश कुमार ने राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का संचालन करते हुए रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रपट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री विक्रम कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।