पुरानी रंजीश के चलते दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

.20 वर्ष बाद 4 फरवरी को भतीजी के तिलक में गांव आया था मृतक

मिश्रिख.सीतापुर – कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जिगनिया ब्लाँक पिसावा निवासी कन्हैयालाल पुत्र स्वर्गीय सीताराम ऊम लगभग 45 वर्ष बुधवार को दोपहर बाद बाजार के लिए बाइक पर सवार होकर निकाला था। इमलिया में स्थित जूनियर हाई स्कूल विद्यालय के पास सड़क पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे शैलेंद्र कुमार पुत्र अवधेश ग्राम इमलिया निवासी ने बांके से प्रहार कर दिया जिससे कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक 20 वर्ष पूर्व इसी गांव से चला गया था और कल 4 फरवरी की रात भतीजी विट्टू पुत्र छोटेलाल के तिलक में सम्मिलित होने आया था। दोपहर बाद तीन बजे घर से बाजार के लिए निकला था तभी घर से कुछ ही दूरी पर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी प्रवीण रंजन सिंह,क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह,कोतवाल अरविंद सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। गांव में शांति बनी हुई है एवं पुलिस तैनात कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *