- कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को प्रमाण पत्र वितरित किये
श्रावस्ती। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( सीएमओ ) डॉ अजय प्रताप सिंह ने जनपद श्रावस्ती में ग्राम पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को प्रमाण पत्र वितरित किये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि शासन महिलाओं की सुरक्षा एवं सामाजिक अधिकारों के प्रति संवेदनशील है। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है, जिसमें लैंगिक समानता, बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आज महिलाओं की समाज निर्माण में बराबर की भागीदारी है। शासन महिलाओं की सुरक्षा एवं सामाजिक अधिकारों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम मिशन शक्ति फेज 5 के उद्देश्यों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कदम है जो महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य की देखभाल पर केंद्रित है।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शालिनी सिंह, रश्मि द्विवेदी, रूबी सिंह सहित दो अन्य को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संत कुमार, रवि कुमार मिश्र, सौरभ कटियार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।