बिसवां (सीतापुर)। इफ्को कंपनी गांव-गांव में गोष्ठियां करके नैनो उर्वरकों के महत्व के बारे में किसानों को जानकारी देने का कार्य कर रही है। क्षेत्र के ग्राम घैला कला पड़रिया रेवान में कंपनी ने बुधवार को गोष्ठी आयोजित की। इसमें कंपनी के उप महाप्रबंधक एस .पी .सिंह ने इफ्को नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी सागरिका, एनपीके तरल कसोटिया जल विलेय उर्वरकों बायो डी कंपोजर के उपयोग एवं महत्व के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी।
इसके साथ ही एस. एफ ए सीतापुर सुमित शेखर, एस.एफ ए विमल वर्मा, किसान सेवा केंद्र के प्रभारी पवन कुमार श्रीवास्तव ने भी किसानों को अपनी फसलों में अधिक पैदावार लेने के लिए उनको खाद का कैसे इस्तेमाल किया जाए और किस समय किया जाए इन सब की जानकारी दी। गोष्ठी में क्षेत्र प्रतिनिधि मृत्युंजय वर्मा, भूपेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरु तेग सिंह, हिमांशु सिंह, अवध बिहारी वर्मा सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।