फाइनल मुकाबले में बाबा बजरंगीदास ने सुल्तान वारसी को हराकर फाइनल खिताब जीता

उत्तर प्रदेश

जहांगीराबाद (सीतापुर)। कुश्ती के कड़े मुकाबले में बड़े संघर्षों के बाद मशहूर पहलवान बाबा बजरंगीदास अयोध्या धाम ने पहलवान सुल्तान वारसी देवांशरीफ बाराबंकी को पटखनी देकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। इस प्रकार जहांगीराबाद कस्बे में यूनियन धर्म कांटा के सामने प्रांगण में विगत चार दिनों से हो रहे राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का विधिवत समापन हो गया।

बताते चलें कि इस बार इस दंगल का आयोजन समाजसेवी राकेश कुमार नंद और क्षेत्रीय पहलवान फुरकान गाजी के संयोजन में किया गया था जिसमें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त काफी दूर दराज के दर्जनों पहलवानों ने हिस्सा लिया।इस दंगल समारोह में गांव सहित आसपास तथा काफी दूरी से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह दंगल तीन दिवसीय होना था लेकिन भारी संख्या में दर्शकों की मांग पर दंगल को एक दिन और बढ़ाना पड़ा।

फाइनल मुकाबले में विजयी पहलवान बाबा बजरंगी दास अयोध्या धाम को आयोजक राकेश कुमार नंद द्वारा ₹ 21000 (इक्कीस हजार) तथा रनर रहे पहलवान सुल्तान वारसी देवांशरीफ बाराबंकी को ₹ 11000 (ग्यारह हजार) नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्य दर्शकों ने भी दोनों पहलवानों की जबरदस्त कुश्ती देखने के बाद यथासंभव पुरस्कार दिया।

फाइनल के दिन अन्य कुश्तियां भी सम्पन्न हुईं जिनमें भूकंप राणा उत्तराखंड तथा बाबा बजरंगी दास अयोध्या धाम के बीच हुई कुश्ती में बजरंगी दास ने भूकंप को चित कर दिया। दूसरे मुकाबले में उत्तराखंड के राजेश पहलवान तथा शीतेश पहलवान जलालाबाद के बीच जोरदार कांटे का मुकाबला हुआ जिसमें शीतेश ने राजेश को पटखनी दी। तीसरी कुश्ती सुल्तान वारसी देवांशरीफ बाराबंकी तथा मनोज पहलवान बरेली के बीच हुई जिसमें सुल्तान वारसी विजयी हुये। चौथा मुकाबला बबुआ पहलवान बरेली तथा भूकंप राणा उत्तराखंड के बीच हुआ जिसमें बबुआ ने भूकंप को धराशाई कर दिया।

अगला मुकाबला बाबा बजरंगी दास अयोध्या धाम तथा शाका पहलवान उत्तराखंड के बीच हुआ जिसमें भी बाबा बजरंगी की ही जीत हुई। छठी कुश्ती पहलवान सुल्तान वारसी देवांशरीफ बाराबंकी तथा काला शैतान पहलवान राजस्थान के हुई जिसमें कड़े मुकाबले में सुल्तान वारसी देवांशरीफ बाराबंकी ने काला शैतान को पटखनी देकर जीत हासिल की। इस दौरान संयोजक पहलवान फुरकान गाजी,अमन श्रीवास्तव, लवी श्रीवास्तव, विशाल नंद,शिवम् पोला, बिसवां से पधारे आशुतोष तिवारी, पंकज शुक्ला व सदरपुर थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक एवं आरक्षीगण सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *