झांसी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य हटाए गए

Action Vichar News
  • सरकार की करवाई
  • अग्निकांड में बच्चों की मौत का मामला
  • तीन कर्मचारी निलंबित

लखनऊ। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की एनआईसीयू में हाल में लगी आग में 10 बच्चों की मौत के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को हटा दिया।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक यह कार्रवाई प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गयी। जांच रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटाकर उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है।

कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहुर से जवाब मांगा गया है। अवर अभियन्ता (विद्युत) संजीत कुमार, एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग प्रभारी सिस्टर संध्या राय एवं प्रमुख अधीक्षक सुनीता राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

कॉलेज में बाल रोग विभागाध्यक्ष ओम शंकर चौरसिया, सर्जरी विभाग के सह-आचार्य कुलदीप चंदेल व विद्युत प्रभारी अधिकारी को आरोप पत्र देकर झांसी के मण्डलायुक्त को उनकी भूमिका की जांच सौंपी गयी है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में 15 नवंबर को आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु हो गई थी।

मामले की जांच के लिये उप-मुख्यमंत्री पाठक ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को महानिदेशक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित करने के आदेश दिए थे। पाठक ने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई  घटना को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई गई है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *