- पांच लाख की फिरौती भी मांगी गई थी
सुलतानपुर। सुल्तानपुर शहर में सीबीएससी बोर्ड कक्षा चार के एक छात्र का शव 35 घंटे बाद उसके घर के ठीक सामने वाले घर में पाया गया। छात्र की किडनैपिंग हुई थी, पांच लाख रुपए फिरौती मांगने की बात सामने आई है। पूरा मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के गांधी मोहल्ले का है।
मोहल्ला निवासी मो. शकील ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया कि सोमवार शाम उनका पुत्र ओसामा (11वर्ष) बारात देखने को बोलकर निकला था। जो वापस घर नहीं लौटा। तब उन्हें चिंता हुई। उनका कहना था कि आसपास व रिश्तेदारी में पता किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मेरा बेटा कक्षा चार का छात्र है। एसपी के आदेश पर पुलिस की टीम लगाई गई, आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए।
Advertisements