कलियुग केवल नाम अधारा, सुमिरि सुमिरि नर उतरहिं पारा : पंकज जी महाराज

उत्तर प्रदेश

खैराबाद (सीतापुर) । जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी संत पंकज जी महाराज इस समय 86 दिनों के सत्संग भ्रमण पर धर्म-कर्म एवं अच्छे समाज के निर्माण का सन्देश देते हुये कल सायंकाल 52वें पड़ाव पर खैराबाद ब्लाक के ग्राम अशरफपुर पधारे। बड़ी संख्या में स्थानीय भाई-बहनों एवं छोटे-छोटे बच्चे व बच्चियों ने फूलमालाओं, पुष्पवर्षा, दीप प्रज्वलित आरती, थाल, बैण्ड तथा बीन बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
अपने सत्संग सम्बोधन में सन्त जी ने कहा महात्माओं के सत्संग से विवेक जागृत होता है कि हम कौन हैं? कहां से आये? और हमको जाना कहां है? यह मानव मात्र के लिये एक जटिल प्रश्न है। पे्रमी भाई-बहनों! इस कलयुग में संतों ने पूर्व के युगों की पूजा पद्धति को निषेध कर दिया और लिख दिया ‘‘यहि कलिकाल न साधन दूजा, योग यज्ञ-जप तप व्रत पूजा।’’ तो प्रश्न उठता है कि इस युग के जीवों का कल्याण कैसे होगा? उसके लिये सन्तों ने सरल साधना (सुरत शब्द योग) का भेद जारी किया और लिख दिया ‘‘कलियुग केवल नाम अधारा, सुमिरि सुमिरि नर उतरहिं पारा। इसी रास्ते का भेद सन्त कबीर ने, नानक जी ने, पलटूसाहब, जगजीवन साहब, मीराबाई एवं सहजोबाई ने भी दिया था। हमारे गुरु महाराज परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी ने देश में करोड़ों लोगों की आपराधिक प्रवृत्ति छुड़ाकर उनके हाथों में भजन की माला पकड़ा दी, जिससे उनका जीवन सुधर गया। हम भी उन्हीं के आदेश का पालन करते हुये एक अच्छे समाज के निर्माण में लगे हैं। आपस में मिल जुलकर रहें।
हमारी आप सभी बुद्धिजीवियों, समाज सेवियों, धर्मावलम्बियों से अपील है कि आप सब मिलकर येन केन प्रकरेण युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचा लें। उन्हें शाकाहारी बनायें जिससे वे अपने परिवार का नाम रोशन करें और एक अच्छे समाज के निर्माण के भागीदार बन सकें।
संस्थाध्यक्ष ने आगामी 13 से 15 मार्च तक मथुरा आश्रम पर होने वाले पावन होली पर्व पर आने का निमन्त्रण भी दिया। सत्संग समारोह में अग्निशमन टेण्डर एवं पुलिस का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर राम प्रसाद, भूस्वामी संजय श्रीवास्तव एवं मुरली यादव, सुशील कुमार गुप्ता, हरीश यादव, अमित यादव, चुन्नी यादव, चिन्टू श्रीवास्तव, जगत पाल यादव, विनोद पटेल, शैलेष मौर्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव ग्राम व पोस्ट बनियामऊ ब्लाक मछरेहटा के लिये प्रस्थान कर गई। यहां कल (आज) अप. 12.30 बजे से सत्संग संदेश आयोजित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *