.रामपुर विधायक नें किया शुभारंभ
.कबड्डी की 8 टीम लेंगी हिस्सा
.होंगें रंगारंग कार्यक्रम
सतना – जिले के रामपुर बाघेलान विधानसभा अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध स्थल रामवन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाले रामवन बसंतोत्सव मेले का शुभारंभ सोमवार को रामपुर विधायक विक्रम सिंह नें किया। बताते चलें इस बार रामवन मेले में 8 टीमों को प्रवेश दिया गया है एवं खेल स्पर्धाओं के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है जिसमें क्रीड़ा कबड्डी स्पर्धा की इच्छुक टीम कमेटी से संपर्क कर सकती हैं। बेस्ट रेडर एवं बेस्ट कैचर जैसे खिलाडियों को उचित पारतोषिक के साथ नाम चयन कर जिला एवं संभाग कबड्डी स्पर्धा चयन सूची में नामांकित किया जाएगा एवं खेल में निर्णायक जिला स्तर के होंगे। सभी टीम कोच खेल नियमों को ध्यान में रखकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेल प्रस्तुत करेंगे।
रामवन मेले में आज 4 फरवरी को रंगारंग कार्यक्रम में अवधी लोकगीत गायक रामपाल सिंह, कवि एवं मशहूर गायिका वंदना मिश्रा ( लखनऊ उ.प्र. ) पूरी टीम के साथ अपनी प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रामपुर बाघेलान, जिला लोकसभा प्रभारी उमेश प्रताप सिंह, समाजसेवी श्रीकृष्ण माहेश्वरी, जनपद अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, महामंत्री मानस संघ रामपुर बाघेलान अजय तेजवानी रहेंगे।