- बैंक समूह एवं अधिकारी-कर्मचारी किए गये सम्मानित
सतना। भारत सरकार द्वारा संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संविधान के महत्व की जागरुकता के लिए साल भर चलने वाले उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसकी टैगलाइन “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” बनाई गई है। मंगलवार को शहर नगर निगम कार्यालय एवं नगर निगम के समस्त जोनल कार्यालयों में इस उत्सव के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर योगेश ताम्रकार नें भारत के संविधान, अधिकार, कर्तव्य एवं संविधान के महत्व की जानकारी कार्यक्रम में दी गई। कार्यक्रम में पी एम स्वानिधि योजना में काम करने वाले बैंक समूहों एवं निगम के अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया साथ ही पीएम स्वानिधि के लाभार्थियों को डेमो चेक वितरण किया गया।
इनकी रही मौजूदगी
संविधान दिवस के इस कार्यक्रम में पार्षद गोपी गेलानी, पुष्पराज कुशवाहा के आलावा कार्यपालन यंत्री आर पी सिंह, सहायक आयुक्त हरिमित्र श्रीवास्तव, जन संपर्क अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, सहायक जन संपर्क अधिकारी धीरज मिश्रा, सिटी मिशन मैनेजर दिपक शर्मा एवं अधिकारी, कर्मचारी लीड बैंक प्रबंधक, बैंकर्स मौजूद रहे।