.राज्यमंत्री ने नवयुगल परिवारों को दी शुभकामनायें
सतना – राज्य शासन के निर्देशानुसार सतना जिले में जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत कोठी के ठाकुर रणमत सिंह स्टेडियम में सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह सम्मेलन में 292 जोडों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें 4 जोडे निकाह के शामिल है। सम्मेलन में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने नवयुगलों को 49 हजार रूपये की राशि के चेक का वितरण किया और उन्हें सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनायें दी।
यह भी रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आरती वर्मा, जनपद पंचायत सोहावल अध्यक्ष राजेश रावत, जनपद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बराज, सीईओ जनपद सोहावल प्रतिपाल बागरी, सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी रूचि बागरी सहित समस्त जनपद सदस्य, सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।