सीएम हेल्पलाइन की नान अटेंड शिकायतों पर लगेगा जुर्माना : कलेक्टर

मध्य प्रदेश 
  • सीएम हेल्पलाइन की नान अंटेड शिकायतों पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने दिए निर्देश
  • समय सीमा प्रकरणों की बैठक में लिया गया निर्णय

सतना। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निस्तारण को गंभीरता से लिया है। उन्होंने पाया  कि जिले में सीएम हेल्पलाइन की नवम्बर माह में 23 शिकायतें नाट-अटेण्ड हैं  जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की 5 नाट-अटेण्ड शिकायतें भी शामिल हैं।

शिकायतें बढकर 12850 शिकायतें हो गईं : बैठक में बताया कि गत सप्ताह 11773 कुल लंबित शिकायतों में इस सप्ताह 1077 शिकायतें बढकर 12850 शिकायतें हो गई हैं। इनमें राजस्व के 2621, महिला बाल विकास के 1329, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और विद्युत वितरण कंपनी 855 सर्वाधिक मामले भी लंबित हैं । कलेक्टर ने जिले की ग्रेडिंग को महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों  को स्पष्ट किया कि इस माह अगर 23 से ज्यादा शिकायतें नान अटेंड बढ़ीं तो संबंधित अधिकारीयों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

ये रहे मौजूद

समय सीमा प्रकरणों की बैठक में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, एसडीएम एपी द्विवेदी, आरएन खरे, एलआर जांगडे, जितेन्द्र वर्मा, राहुल सिलाडिया, सुधीर बेक, अधीक्षण यंत्री पीके मिश्रा सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। मध्य प्रदेश

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *