.प्रशासन रहा मुस्तैद
.भीड़ नियंत्रण के लिए बंद रहीं रोपवे की वीआपी सेवाएं
सतना – जिले की धार्मिक नगरी मैहर में बसंत पंचमी अवसर पर मां शारदा के प्राकट्य दिवस पर सोमवार को श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। प्रयागराज महाकुंभ के विशेष योग के कारण सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रृद्धालुओं की लंबी कतारें दिखी। विद्या और बुद्धि की देवी मां शारदा के दरबार में विशेष रूप से विद्यार्थी अपने उज्जवल भविष्य की कामना के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे एवं मां के समक्ष मत्था टेककर अपनी प्रार्थनाएं अर्पित की। बताते चलें की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी का दिन मां शारदा के प्राकट्य दिवस के रूप में माना जाता है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल श्रृद्धालुओं के सुगम दर्शन एवं भीड़ नियंत्रण के लिए मुस्तैद रहा। बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं की सहूलियत के लिए अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था की गई थी एवं वीआईपी सेवाओं को निलंबित करते हुए रोपवे की वीआपी सेवाओं को पुरी तरह बंद रखा गया था। मंदिर प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं से भक्तो को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पडा।