.डेढ लाख से ज्यादा श्रृद्धालुओं नें मंदाकिनी नदी में लगाई डुबकी
.पुलिस बल की टीम कर रही निगरानी एवं सह़योग
सतना – सोमवार को सतना जिले के लोकसभा क्षेत्र एवं भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में बसंत पंचमी पर्व पर ढेड लाख से ज्यादा श्रृद्धालु़ओ नें आस्था की डुबकी लगाकर अमृत स्नान किया। मंदाकिनी नदी के रामघाट, तुलसी घाट, राघव प्रयाग घाट एवं भरतघाट पर सुबह से ही श्रृद्धालुओं की भारी भीड देखने को मिली। बताते चलें प्रयागराज में महाकुंभ में वाहनों की नो एंट्री होने के कारण कई श्रृद्धालुओं का संगम स्नान पर न पहुंच पाने के वजह से श्रृद्धालुओं नें मंदाकिनी नदी पर स्नान करके अपनी आस्था व्यक्त की। स्नान उपरांत रामघाट स्थित भगवान शिव के दर्शन करके लाखों श्रद्धालु भगवान कामतानाथ दर्शन एवं कामदगिरि की परिक्रमा करने पहुंचे।
प्रशासन नें सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर व्यवस्था बनाये रखने के लिए चित्रकूट के हर कोने में पुलिस बल की तैनाती कर रखी है जो चित्रकूट के हर कोने पर नजर रखे हुए हैं। मंदाकिनी नदी पर स्नान करने एवं भगवान कामतानाथ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड को नियंत्रण करने में पुलिस बल की अहम भूमिका रही साथ साथ पुलिस बल द्वारा सहयोग कर श्रृद्धाओं की मदद भी की
.