सीतापुर। सोमवार आर.जे.जे.एजूकेशन प्वाइंट बीरमपुर मे सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से एक मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन मे माँ सरस्वती के सर्वप्रथम पुष्प अर्पित किये गये तत्पश्चात पुरोहित श्री कृष्णाचंद्र मिश्राजी ने पूरे विधिविधान के साथ एक यज्ञ का अनुष्ठान किया। विद्यालय संस्थापक जगदीश जयसवाल,रीता जयसवाल,प्रबंधक कुलदीप जयसवाल प्रधानाचार्या पूनम जयसवाल व शिक्षक शिक्षिकाओ ने आहुति देकर यज्ञ अनुष्ठान पूर्ण किया।
सीतापुर नेत्र चिकित्सालय सेआई डा. सोनिया व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र से आये मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया। टीम द्वारा लगभग 270 मरीजो परीक्षण किया गया जिसमे से 90 मरीजो को जांच के बाद सीतापुर नेत्र चिकित्सालय भर्ती होने के लिये भेज दिया गया, शेष मरीजो को चश्मे व परामर्श देकर उनके घरो को भेज दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय उपप्रधानाचार्या अरूणिमा श्रीवास्तव, व्यवस्थापक रूपेश प्रिंस, विजेंद्र सिंह,रिशि,पलक,नैन्सी,प्रियांशी,जुबैर,शहनवाज हुसैन,करन कश्यप व विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने सहयोग किया। साथ ही कार्यक्रम का समापन तहरी भोज से हुआ।