संभल में चार की मौत के बाद इंटरनेट बंद, फोटोयुक्त पोस्टर जारी होंगे

Action Vichar News
  • जामा मस्जिद के सर्वे को पहुंची टीम तो उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी

लखनऊ। संभल में कोर्ट के आदेश के बाद वहां की जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम और पुलिस कर्मियों पर दो दिन पूर्व हुए पथराव के बाद अब वहां शांति है। लेकिन एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। प्रशासन ने इसे 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है। शहर में शांति बहाल करने के लिए पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे हैं।

सौ से अधिक उपद्रवियों की पहचान : पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर 100 से अधिक उपद्रवियों की पहचान कर ली है। हालाँकि उपद्रव के दौरान सीसी टीवी कैमरे तोड़ दिए गए थे इसके बावजूद जो कैमरे बचे उनके फुटेज से इनकी पहचान की गई है। उपद्रवियों के पोस्टर भी जारी करने की चर्चा है। अगर पुलिस ने  पोस्टर जारी किये तो बावली बच नहीं पाएंगे।

सांसद और विधायक पुत्र पर केस : रविवार को जब दूसरी बार सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची थी तभी वहां बड़ी संख्या में लोग जामा हो गए और पत्थरबाजी होने लगी,। बवाल के दौरान 4  लोगों की मौत हो गई  थी वहीं कई पुलिस अधिकारी व कर्मी घायल हो गए थे। उधर पुलिस ने सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क, विधायक पुत्र सुहेल इक़बाल समेत 2500 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

बाजार खुले लेकिन लोग नहीं दिखे : मंगलवार को बाजार में दुकानें खुलीं लेकिन लोग कम दिखे। जामा मस्जिद के इलाके में दुकानें बंद रहीं। वहीं स्कुल तो खुल गए लेकिन छात्रों की उपस्थिति न के बराबर रही।

क्या कहते हैं जिम्मेदार : पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई और जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया का कहना है कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इसके अलावा उनको पकड़ने के लिए प्रयास तेज हो  गए हैं। उपद्रवियों से नुकसान कि भरपाई कराई जाएगी। फोटोयुक्त पोस्टर जारी करने की बात मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कही।

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *