- अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
सुल्तानपुर। सोमवार रात को अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महाविद्यालय के पास सड़क दुर्घटना में कार सवार डाक्टर की मौत हो गई। पंचायतनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डाक्टर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र दर्शन प्रशन का पुरवा निवासी अमित मिश्रा (38) पुत्र स्व. सभापति कार से अयोध्या की तरफ जा रहे थे। सोमवार रात करीब बारह बजे वह गोसाईगंज थानाक्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिराज महाविद्यालय के करीब पहुँचे थे कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जगदीशपुर के अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज थे : आनन-फानन में डाक्टर को मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने कार सवार को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक मृतक अमित मिश्रा पेशे से डाक्टर थे। वह जगदीशपुर स्थित हॉस्पिटल में आईसीयू इंचार्ज थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक दो भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अमित की मौत से पत्नी प्रिया मिश्रा का रो रोकर बुरा हाल है। द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज दिवेश कुमार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नही दी गई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।