मिश्रिख। सोमवार को रेडिको खेतान द्वारा सी0एस0आर0 गतिविधियों के तहत निःशुल्क कम्बल वितरण समारोह ब्लाक परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 1500 से अधिक बेसहारा बुजुर्गों व मजलूम महिलाओं को कम्बल वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने रेडिको खेतान द्वारा जनपद में उपलब्ध कराए गए रोजगार के अवसरों की सराहना की। डीएम ने कहा कि रेडिको खेतान द्वारा सी0एस0आर0 गतिविधियों के माध्यम से सदैव प्रशासन का सहयोग किया गया है। उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपेक्षा की कि आगे भी इसी प्रकार सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत अच्छे प्रोजेक्ट लेकर कार्य किए जायेगे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने रेडिको खेतान द्वारा कम्बल वितरण कार्य की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सर्वे के विषय में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी को यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रेरित किया। विधायक ने सभी अभिभावकों को भी प्रेरित किया कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।
रेडिको खेतान, कन्दुनी के यूनिट हेड ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि विकास का रास्ता औद्योगिकरण से ही होकर जाता है। वर्तमान में प्रदेश के माहौल से उत्तर प्रदेश भी औद्योगिकरण के मार्ग पर अग्रसर हुआ है। इस दौरान एसपी चक्रेश मिश्र, एसडीएम पंकज सक्सेना, गन्ना समिति के चेयरमैन रामगोपाल अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।