दर्शकों की मांग पर दंगल एक दिन और बढ़ा

उत्तर प्रदेश

जहांगीराबाद (सीतापुर)।जहांगीराबाद में यूनियन धर्म कांटा के सामने प्रांगण में शनिवार से शुरू हुये राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल के आज तीसरे दिन कई दिग्गज मशहूर पहलवानों के बीच कुश्तियों के मुकाबले हुये। फाइनल मुकाबला सोमवार को होना था लेकिन हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों की भारी मांग पर दंगल को एक दिन और बढ़ा दिया गया है। फाइनल मुकाबला मंगलवार को होगा।

सोमवार को दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में एस एस हास्पिटल लखनऊ के डा० संदीप शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि गोला गोकर्णनाथ से पधारे समाजसेवी धर्मेन्द्र ठाकुर रहे जिन्होंने कुश्ती के मुकाबले के लिये पहलवानों के हांथ मिलवाये और उन्हें आशीष दिया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार नंद व पहलवान फुरफान गाज़ी आयोजक असलम अंसारी आढ़ती, अमीर हमजा,मो० कैफ व मुशीर अहमद तथा अमन श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव (लवी), विनीत सैनी,विशाल नंद, रितिक जायसवाल, संदीप नंद, संतोष वर्मा, अरुण नाथ सिंह, अतुल त्रिवेदी,शिवम् गुप्ता (पोला),नीरज नंद सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

दंगल के तीसरे दिन पहली कुश्ती पहलवान राजेश उत्तराखण्ड और सुल्तान वारसी पहलवान देवांशरीफ बाराबंकी के बीच हुई जिसमें सुल्तान वारसी विजयी हुये। दूसरी कुश्ती राजा पहलवान मेरठ और बबुआ पहलवान बरेली के बीच हुई जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा।यह मुकाबला बराबरी पर छूटा। तीसरा मुकाबला अयोध्या धाम के पहलवान बाबा बजरंगी दास और कातिल पहलवान उत्तराखंड के बीच हुआ।बड़ी देर तक कांटे का मुकाबला चलता रहा।अन्त में बाबा बजरंगी दास ने कातिल को हराकर जीत हासिल की। अगला मुकाबला पहलवान सुल्तान वारसी देवांशरीफ बाराबंकी तथा साका पहलवान उत्तराखंड के बीच हुआ जिसमें सुल्तान वारसी ने साका की पीठ लगायी।

सोमवार को कुश्ती का पांचवां मुकाबला उत्तराखंड के पहलवान भूकंप राणा और अयोध्या धाम से आये पहलवान बाबा बजरंगी दास के बीच हुआ जिसमें कड़े मुकाबले में काफी देर तक दोनों पहलवानों में उठापटक चलती रही।यह मुकाबला भी बराबरी पर रहा। सोमवार की छठी और अंतिम कुश्ती पहलवान शैतान राजस्थान और सुल्तान वारसी पहलवान देवांशरीफ बाराबंकी के बीच हुआ।यह मुकाबला भी बराबरी पर छूटा। दंगल में निर्णायक गुड्डू पहलवान देवरिया तो एनाउंसर मुन्ना टाइगर पहलवान बहराइच रहे। फाइनल मुकाबला मंगलवार को दो नामी पहलवानों सुल्तान वारसी देवांशरीफ बाराबंकी तथा बाबा बजरंगी दास अयोध्या धाम के बीच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *