.पहले भी जार्जीया सहित अन्य देशों में गोल्ड जीत विंध्य का नाम किया है रोशन
सतना – खेल स्पर्धाओं में सतना जिले की खेल प्रतिभाएं अपनी चमक बिखेर रही हैं। जिले के रामपुर बघेलान वार्ड क्रमांक 2 निवासी एएसआई बिनोद त्रिपाठी की बेटी गीतांजलि त्रिपाठी ने देहरादून में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित 38 वें बुशु स्पर्धा में 56kg में गोल्ड मेडल जीत कर विन्ध्य का नाम एक बार फिर रोशन किया है। गीतांजलि त्रिपाठी दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल में नौकरी कर रही है एवं इसके पहले इन्होंने जार्जिया सहित अन्य देशों में भी गोल्ड मेडल जीत कर विंध्य का नाम रोशन किया है। गीताजंली को उनकी इस सफलता के लिए विंध्य के वरिष्ठ राजनेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारीयों सहित जिले वासियों नें शुभकामनाएं दी हैं।