.मेडिकल कॉलेज एवं IMA नें कराई मिनी मैराथन
.300 लोगों नें लिया हिस्सा
.निवर्तमान कलेक्टर अनुराग वर्मा रहे मुख्य अतिथि
.विजेताओं को दिए मैडल एवं प्रशस्ती पत्र
सतना – शहर में रविवार को ब्लड एवं आर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता बढाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सतना शाखा एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में मिनी मैराथन हुआ जिसमें 300 लोगों नें हिस्सा लिया। मैराथन का रूट सतना मेडिकल कॉलेज के ओपन थिएटर से शुरू होकर रीवा रोड एवं जेल रोड होते हुए दोबारा मेडिकल कॉलेज पर जाकर खत्म हुआ। इस प्रतियोगिता में चार आयु वर्ग 60 साल से अधिक, 45 से 60 साल, 45 साल से कम एवं छात्र वर्ग शामिल थे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में ब्लड डोनेशन एवं आर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता बढाना और लोगों को इसके लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतना के निवर्तमान कलेक्टर अनुराग वर्मा नें सभी श्रेणीयों के विजेताओं को मैडल एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किए।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर शेर सिंह मीणा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एस.पी.गर्ग, सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी, डॉ आरके नेमा, डॉ प्रभात सिंह समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।