.सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
.रामपुर विधायक करेंगे शुभारंभ
सतना – जिले के प्रसिद्ध स्थल रामवन में हर वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाला बसन्तोत्सव मेला आज से प्रारंभ हो रहा है। मेले में पांच दिनों तक चलने वाले विविध सांस्कृतिक, पारंपरिक खेल, क्रीड़ा स्पर्धा, कवि सम्मेलन सहित खेल तमाशे का आयोजन होगा। ग्राम पंचायत मतहा के सरंपच मनीष सिंह नें बताया कि रामवन में इस वर्ष दूर दराज के शहरों से झूले एवं कानपुर, झांसी तक से दुकानदारों नें अपनी दुकाने यहां लगा ली हैं एवं इस बार मेले में मौत का कुंआ, सर्कस, बड़े झूले आकर्षण का केन्द्र बनेंगे। बताते चलें रामवन में पांच दिवसीय बसन्तोत्सव मेले का शुभारंभ आज रामपुर विधायक करेंगे एवं अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह करेंगे।