जहांगीराबाद/सीतापुर। जहांगीराबाद में शनिवार से शुरू हुये राष्ट्रीय एकता विराट दंगल के दूसरे दिन आधा दर्जन से अधिक कुश्तियों का मुकाबला हुआ। इस अवसर पर सेवा भारती बिसवां के महामंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी मोहित जायसवाल ने दंगल में उपस्थित होकर पहलवानों का हांथ मिलवाया तथा कुश्तियां देखीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ता है।संयोजक राकेश कुमार नंद एवं विनीत सैनी ने भी पहलवानों का हौसला बंधाया।दंगल के दूसरे दिन दर्शकों की भारी भीड़ जुटी।
इस मौके पर शिव कमेटी के शिवम गुप्ता (पोला गुप्ता), शशांक श्रीवास्तव (अमन),शिवा रस्तोगी, विशाल रस्तोगी व तरुष प्रधान ने पहलवानों के उत्साहवर्धन और कुश्तियों के लिए उनका हाथ मिलवाया। इस उद्घाटन खराब मौसम के बावजूद दोपहर बाद जोरदार तरीके से किया गया।
विराट दंगल में पहली कुश्ती के लिए पागल बाबा लाडी पहलवान तथा मोनू पहलवान हरियाणा के बीच हुई जिसमें कड़े मुकाबले में पागल बाबा ने मोनू को पटखनी देकर मुकाबला अपने नाम किया। दूसरी कुश्ती का मुकाबला हलचल राजस्थान और अजगर उत्तराखंड के बीच हुआ जिसमें दोनों बराबरी पर रहे।तीसरे मुकाबले में पहलवान बाबा फकीर तथा चीता पहलवान के बीच में जोरदार कुश्ती हुई जिसमें बाबा फकीर ने काला चीता को हराया।
कटप्पा केरला तथा जावेद गनी पहलवानों के बीच हुये रोमांचक मुकाबले में जावेद ने कटप्पा को पटखनी दी।अगला रोमांचक मुकाबला बल्लू बलराम हस्तिनापुर तथा मोहित पहलवान गोरखपुर के बीच हुआ जिसमें बल्लू ने मोहित की पीठ लगा दी। आज का अंतिम कुश्ती मुकाबला विनोद पहलवान दिल्ली व राजेश हस्तिनापुर के बीच हुआ जिसमें विनोद ने विजयश्री हासिल की। दंगल का संचालन मुन्ना टाइगर पहलवान बहराइच ने किया।आयोजक असलम अंसारी आढ़ती व अमीर हम्ज़ा ने बताया कि दंगल का फाइनल मुकाबला मंगलवार को होगा।